August 7, 2025

ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भेजी बधाई पत्र

0

ऋषिकेश। 18वीं लोकसभा गठन के बाद दोबारा लगातार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर ओम बिरला को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई पत्र भेजा है।

गुरूवार को भेजे गए बधाई पत्र में अग्रवाल ने ओम बिरला के पिछले कार्यकालों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछला कार्यकाल आपके कुशल मार्गदर्शन में स्वर्णिम रहा है। कहा कि आपकी कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी संगठन ने पुनः आप पर लोकसभा अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया, जो सार्थक सिद्ध होगा।

अग्रवाल ने बधाई पत्र के जरिये मां गंगा के तट से उत्तराखंड की समस्त जनमानस की ओर से बिरला को बधाई भेजी। साथ ही उनके सदैव स्वस्थ, दीर्घायु होने की कामना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed