परमार्थ निकेतन में धीरेंद्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, राजनेताओं का ब्रेन डिटॉक्स होना जरूरी

ऋषिकेश। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां पर परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, शंख ध्वनि और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इसी बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंटकर विश्व शांति, यज्ञ और मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया।
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज के युग में मनुष्य सबसे ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहा है। इससे छुटकारा पाने के लिए उनके ब्रेन डिटॉक्स करना जरूरी है। प्रमाण निकेतन में तीन दिवसीय ब्रेन डिटॉक्स का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि राजनेताओं का ब्रेन डिटॉक्स करना जरूरी है। जल्द ही बड़े स्तर पर इसके लिए एक शिविर लगाया जाएगा।विचारों और मन का पवित्र होना बहुत जरूरी है। जीवन में सब कुछ होता है, लेकिन मन ठीक नहीं होता, इसलिये पूज्य संतों का सान्निध्य, साधना और ध्यान को जीवन का अंग बनाना होगा, क्योंकि जिनके पास साधना की शक्ति है उनके पास सब कुछ है।