August 8, 2025

देहरादून जॉली ग्रांट एयरपोर्ट फ्लाइट में बम होने की सूचना से मची अफरा तफरी

0

देहरादून। अमृतसर से देहरादून आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई मौके पर सीआईएसफ बम डिस्पोजल दस्ता भी पहुंच गया।

बताया जा रहा कि मंगलवार को 4:30 बजे अमृतसर से एलाइंस एयर की फ्लाइट देहरादून आ रही थी। इसी बीच एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट प्रसारित हुई। जिसमें बताया गया कि अमृतसर से चलकर आ रही फ्लाइट में बम है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसी हरकत में आ गई फ्लाइट पहुंचने पर सीआईएसएफ और बम डिस्पोजल दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई बम डिस्पोजल रास्ते ने फ्लाइट को आइसोलेट कर दिया है। स्थानीय पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंच गई है सभी प्रकार की एहतियात एयरपोर्ट पर रखी जा रही है। सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए विमान को एयरपोर्ट टर्मिनल से काफी दूर खड़ा किया गया है।

दूसरी ओर अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट IX 765 में यह सूचना मिली है। ये फ्लाइनट जयपुर से अयोध्या आ रही थी। लेकिन बम की सूचना मिलने पर तुरंत फ्लाइट की चेकिंग शुरू की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed