August 8, 2025

शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

0

ऋषिकेश। उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनावों को लेकर इन दिनों हल्ला मचा हुआ है। छात्रसंघ चुनाव न होने के चलते प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आए दिन छात्र नेता चुनाव करवाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट लीडर कभी धरना प्रदर्शन, कभी कॉलेज की छतों पर चढ़कर हंगामा, कभी महाविद्यालयों में तालाबंदी कर रहे हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

यूथ कांग्रेस ने फूंका शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि वैसे तो यह सरकार कहीं भी अपनी उपलब्धि गिनवाने में पीछे नहीं रहती है हर चीज में अपना सय लेने का काम करती है और जहां बात रही चुनाव कराने का तो यह पीछे हट जाती है सरकार हार के डर से चुनाव से पीछे भाग रही है हम सभी छात्र युवा साथी इस सरकार की कूट नीति का विरोध करते है और जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग करते हैं।

 

पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस गौरव राणा व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव व ने कहा कि लगातार छात्र छात्राओं ने बार बार इस सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए ज्ञापन प्रेषित करते रहे फिर भी इस डरी हुईं सरकार ने कोई भी सुध नहीं ली यह सरकार लोकतंत्र खत्म करना चाहती है यह नहीं चाहती है कि किसी भी प्रकार के चुनाव हो क्योंकि छात्रसंघ चुनाव ईवीएम मशीन में नहीं होते आज सभी छात्र छात्राओं व युवा साथियों ने इस तानाशाही सरकार में मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका और जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर देते सभी छात्र उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

 

यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा ने कहां की सरकार जल्द से जल्द अगर शासन चुनाव कराने के पक्ष में छात्र-छात्रा को आश्वासन नहीं देती तब तक हम इसी तरह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करते रहेंगे।

 

मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव हिमांशु कश्यप, कार्तिक, गौरव जोशी, आर्यन, आयुष, पियूष गुप्ता, निशांत बागड़ी, संदीप, शेर सिंह ठाकुर, राजकुमार, मानव रावत, अमित तरयाल, तरुण त्यागी, गौरव झा, अभिनव जुगराज, इमरान खान, गौरव यादव, मधुर शर्मा, ललित बिष्ट, मृत्युंजय गुप्ता, गौरव जोशी, आयुष,अंकित, महेंद्र, अनुज, अभिषेक, आर्य सागर, कृष्ण, अखिल रावत, गौरव गुप्ता, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed