August 7, 2025

भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकालकर मनाया जीत का जश्न

0

ऋषिकेश। नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान तथा भाजपा पार्षदों के साथ नगर भर में विजयी रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ  कैबिनेट प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान नगरभर में विभिन्न समाज से जुड़े नागरिकों ने विजयी रैली पर पुष्पवर्षा तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

रविवार को विजयी रैली आदर्शनगर से प्रारंभ होकर तिलक मार्ग, रेलवे रोड, दून रोड, गोल मार्केट, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश मेयर चुनाव पर विपक्ष द्वारा क्षेत्र की जनता को क्षेत्रवाद के जाल में फंसाने की कोशिश की। मगर, जनता ने राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ विकास कार्यों की झड़ी लगाने वाली भाजपा को अपना समर्थन दिया।

नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने कहा कि जनता की हर कसौटी पर खरा उतरेंगे। नगर से कूड़ा हटाना उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही युवाओं का ध्यान नशा मुक्ति से हटाकर शारीरिक दक्षता की ओर आकर्षित करना रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का क्षेत्रवाद नहीं होगा। नगर निगम ऋषिकेश में स्वच्छता के साथ विकास कार्यों को करेंगे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, संजय शास़्त्री, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र मोंगा, कृष्ण कुमार सिंघल, दिनेश सती, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, हिमांशु संगतानी, इंद्र कुमार गोदवानी, कपिल गुप्ता, नवनिर्वाचित पार्षद राजेश कुमार, संध्या बिष्ट, पायल बिष्ट, राजेश कोटियाल, तनु तेवतिया, राजेंद्र बिष्ट, किरण यादव, रूपा देवी, प्रियंका यादव, पूजा नौटियाल, रीना शर्मा, अजय कुमार दास, अश्वनी डंग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed