August 7, 2025

नगर भर में निकाली गई भरत भगवान की शोभा यात्रा, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

0

ऋषिकेश। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री भरत मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद हृषिकेश नारायण भरत भगवान की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई।

मान्यता है, कि बसंत पंचमी के दिन जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने मायाकुंड गंगा में रखी गई हृषिकेश नारायण की मूर्ति को श्री भरत मंदिर में पुनः स्थापित किया था। तभी से यहां बसंत पंचमी के दिन हृषिकेश नारायण भरत भगवान को डोली यात्रा के साथ मायाकुंड में गंगा स्नान की परंपरा निभाई जाती है।

रविवार को श्री भरत मंदिर के महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में वत्सल शर्मा और वरुण शर्मा के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर से त्रिवेणी घाट तक शोभा यात्रा निकाली। पुराना बद्रीनाथ मार्ग से यात्रा होकर गुजरी। सिर पर कलश लिए श्रद्धालु महिलाएं,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एनसीसी कैडेट आदि शोभा यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्री भरत भगवान के स्वागत में रंगोली सजाई गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

इस दौरान महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य महाराज ,हर्षवर्धन शर्मा ,संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल,जयेंद्र रमोला, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, के एल दीक्षित, राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत,प्यारेलाल जुगराण , महंत रवि शास्त्री ,रामकृपाल गौतम ,सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्र मोहन नारंग,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, सुनील दत्त थपलियाल, आशु रंग देव, दीपक रयाल,ध्रुव नागपाल,रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed