बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला का सम्मान

ब्यूरो, ऋषिकेश।
———————–
ऋषिकेश स्थित अमितग्राम में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें विधानसभा सत्र में राज्य के लोगों की आवाज बुलंद करने पर पगड़ी पहनाई गई।
कार्यक्रम में लोगों को विधायक की मौजूदगी में पारंपरिक गढ़ भोजन भड्डू की दाल और भात भी परोसा गया।
रविवार को अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित उत्तराखंडी स्वाभिमान सम्मान कार्यक्रम में विधायक लखपत बुटोला ने पहाड़ की पीड़ा को शब्दों में बयां किया।
कहा कि न सिर्फ बदरीनाथ, बल्कि पहाड़ की अन्य विधानसभा में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। इससे पहाड़ के लोगों को हर दिन दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। कहा कि यूपी शासनकाल में पर्वतीय विकास मंत्रालय के दौरान पहाड़ ज्यादा विकसित था। वर्ष 2014 के बाद की परिस्थिति यह है कि नौकरी के लिए पहाड़ का युवा भटक रहा है।