July 22, 2025

समाज कार्य में अतुलनीय समग्र शैक्षिक सेवाओं के लिए प्रो० किरण डंगवाल नेपाल में सम्मानित।

0

रिपोर्ट। डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल 

___________________________

ब्यूरो,नरेंद्रनगर।

_______________________

समाजशास्त्र एवं समाजकार्य में अतुलनीय समग्र शैक्षिक सेवाओं के लिए नेपाल की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका ‘द पब्लिक’ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर किरण डंगवाल को सम्मानित किया है।

बता दे कि ‘क’ वर्ग में सूचीकृत नेपाल की एकमात्र राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका “द पब्लिक” ने अपने 15वें वार्षिक समारोह में यह सम्मान प्रोफेसर किरण डंगवाल को प्रदान किया।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के कोटेश्वर में आयोजित ” द पब्लिक” के वार्षिक समारोह में यह सम्मान प्रोफेसर किरण ने नेपाल की प्रतिनिधि सभा के उप-सभामुख एवं पत्रिका के प्रकाशक वीणा सिन्हा के कर कमलों से ग्रहण किया। पत्रिका प्रकाशन ने प्रोफेसर किरण के बौद्धिक चेतना एवं सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के पुस्तकालय में हिंदी के संवर्धन के लिए आयोजित “नेपाल – भारत साहित्य संगोष्ठी” में भी प्रोफेसर किरण ने प्रतिभाग किया। उन्होंने साहित्य एवं समाज विषय पर संगोष्ठी में व्याख्यान दिया।

प्रोफेसर किरण डंगवाल की समग्र शैक्षिक सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माह नवंबर 2024 में प्रोफेसर किरण डंगवाल को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय विषयों पर उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए नई दिल्ली में भारतीय मनीषा के रूप में ‘उद्भव संस्कृतिक सम्मान’से नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *