July 23, 2025

ब्यूरो,ऋषिकेश।

______________________

मालवीय मार्ग स्थित तुलसी मानस मंदिर में श्री रामायण प्रचार समिति की ओर से तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़े के साथ यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर त्रिवेणी घाट पहुंची। गंगा पूजन के बाद यात्रा मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन तुलसी मानस मंदिर परिसर में रामकथा का आयोजन किया गया।

कथावाचक स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि भगवान राम ने संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए एक आदर्श स्थापित किया है। भगवान राम का जीवन दर्शन इस सृष्टि के लिए अनुकरणीय है।

युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने कहा कि रामायण जीवन में सादगी सभ्यता के साथ आदर्श का उदय करती है।

पंडित वेद प्रकाश मिश्रा ने संगीत में सामूहिक रामचरितमानस पाठ का माहौल को भक्तिमय बना दिया।

श्री रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि 22 जुलाई से 31 जुलाई तक मंदिर परिसर में 10 दिवसीय चलने वाले वार्षिक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से भजन संध्या,पौधरोपण, प्रतिभा सम्मान आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस दौरान गुरु द्वाराचार्य, स्वामी दयाराम दास योगानंदाचार्य,भरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य,स्वामी परमानंद दास, गोपाल बाबा, करुणा शरण, बंशीधर पोखरियाल,पूर्व मेयर अनीता ममगाईं मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *