August 7, 2025

टिहरी विस्थापित निर्मल बाग में कांग्रेसियो ने किया जनसंपर्क

0

ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिहरी विस्थापित निर्मल बाग में कांग्रेसियो ने जनसंपर्क किया।

रविवार को पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गुलियाल ने बताया कि जिस तरह लोगों का अपार जनसमर्थन कांग्रेस को मिल रहा है उससे लगता है की जनता ने मन बना लिया है की इस बार इस महंगाई की सरकार को उत्तराखंड से पांचों सीटों से उखाड़ फेंकना है खासकर की महिलाओं की जिस तरह समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उससे यहां लगता है की इस बार हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत तय है।

इस दौरान जगदम्बा रतूड़ी, गम्भीर गुलियाल, मनीष मैठाणी,अखिल गुलियाल, विकास असवाल,गौरव जोशी, सुरेन्द्र राणा, विजयपाल रजवाण, जसपाल बुटोला, दिनेश पडियार, सोहन लाल जोशी, अखिल गुलियाल , गौरव जोशी , विकास असवाल,रवि चौहान मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed