रक्त जांच शिविर का 120 लोगों ने उठाया लाभ

ब्यूरो, ऋषिकेश।
_________________
राष्ट्रीय हिंदु संगठन ऋषिकेश के सौजन्य से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का 120 लोगों ने लाभ उठाया।
शनिवार मनसा देवी मंदिर के समीप आयोजित रक्त जांच शिविर 120 लोगों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश के पदाधिकारीयों ने साप्ताहिक समागम किया। सभी सनातनी हिंदुओं ने अपने घरों में व मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर दो दिवसीय रक्त जांच शिविर में आसपास के क्षेत्र श्यामपुर, मंशा देवी आईडीपीएल, बापू ग्राम, गुमानीवाला, 20 बीघा, ऋषिकेश के लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई।
पदाधिकारीयों ने सभी आने वाले जनता का सहयोग किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहित के सामाजिक कार्य राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा लगातार किए जाते रहेंगे। राष्ट्रीय हिंदू संगठन जनता की आवाज बनेगा और उनसे संबंधित सभी प्रकार के जनहित के मुद्दों को उठाता रहेगा और जनता से जुड़े समस्या पर कार्य करेगा राष्ट्रीय हिंदू संगठन कार्य करके दिखाता है जनहित में जनता की आवाज बनता रहेगा अपनी उपस्थिति समाज में निस्वार्थ भाव से दर्ज करता रहेगा।
इस दौरान राजेश्वर शर्मा, सुभाष सैनी, विजय सिंह बिष्ट, सुनील कुमार शर्मा, शिवदयाल उनियाल, मोहन प्रसाद भट्ट, मौजूद रहें।