नीलकंठ दर्शन को आए 24 बच्चे जंगल में भटके, देर रात सकुशल रेस्क्यू।

ब्यूरो, ऋषिकेश।
____________________
नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन करके आ रहे, 24 बच्चे रविवार को पैदल मार्ग से लौटते समय जंगल में भटक गए। अंधेरा होने पर जब संपर्क नहीं हो पाया, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों चली तलाश के बाद देर रात सभी बच्चों को सुरक्षित ढूंढ लिया गया और उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु और पर्यटक जंगल में जाने से पूर्व उचित मार्गदर्शन लें और समूह से अलग न हों। पैदल मार्ग पर संकेत चिह्नों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।