July 23, 2025

चंद्रभागा नदी में अचानक उठने लगा फव्वारा,फव्वारे को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

0

ऋषिकेश।   चंद्रभागा पुल के नीचे से होकर जाने वाला सीवर का पाइप चोक होने से अचानक फट गया पानी का प्रेशर तेज होने से पाइप के पानी फव्वारे की तरह बहने लगा।

देखते ही देखते वहां से गुजरने वालो की भीड़ लग गई वहां खड़े लोगों को ये भी पता न चल सका की ये पानी अखिर आया कहां से फव्वारे की तरह बहता हुआ पानी बह कर सीधा गंगा नदी में जाता दिखाई दिया।

लगभग एक से दो घंटे तक यह पानी लगातार बहता रहा। पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फव्वारा इतना तेज बह रहा था की पुल के उपर हवा से हो कर लोगों के ऊपर गिरने लगा। और हर तरफ बदबू ही बदबू फैल गई स्थानीय लोगों ने सीवर पंपिंग में इसकी सूचना दी, सूचना मिलने पर सीवर लाइन से बहने वाले पानी को बंद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *