गौ माता को महाराष्ट्र में राजमाता का दर्जा मिलने के बाद अब उत्तराखंड में उठाई मांग

ऋषिकेश। अखिल भारतीय संत समिति, विरक्त वैष्णो मंडल संत समाज ने एक बैठक आयोजित किया। जिसमें महाराष्ट्र में गौ माता को राज माता का दर्जा देने के फैसले का स्वागत किया है। बैठक में संतों ने चर्चा कर उत्तराखंड में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की है।
मंगलवार को संतों ने बैठक में खासतौर पर देसी गाय के विलुप्त होने और उनकी बदतर स्थिति को देखते हुए और उत्तराखंड के पहाड़ों में जो बद्री गाय हैं। उसके लुप्त होने को लेकर चिंता जाहिर की और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से इस पर अमल करने की मांग की है।
इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द से जल्द गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर माता ज्योतिरमयानन्द सरस्वती ने मांग की गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम यह मांग करते हैं। महाराष्ट्र सरकार का फैसला काबिले तारीफ है।
समाजसेविका बीना गुप्ता ने मांग की है कि विद्यालयों में वह छोटे बच्चों को गाय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए युवाओं को खासतौर पर इसको समझने की जरूरत है। गाय का दूध और गाय कितनी महत्वपूर्ण है।
साध्वी जूनागढ़ कौशिकी गिरी, महंत उमेशांन्द महाराज, स्वामी उमेश आनंद महाराज,महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर बिंद्रावन दास महाराज, युवराज संत गोपालाचार्य, जगत गुरु उत्त्तराखण्ड पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य जी महाराज, आलोक हरि, करुणा शरण आदि ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर हर्ष ब्यक्त किया है।