अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग… अमित शाह के बयान से भड़के अनुसूचित समाज के लोग, सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। पिछले कई दिनों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक विवाद जारी है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हैं। मामले को लेकर भीम आर्मी और अखिल भारतीय भीमराव अम्बेडकर महासंघ ने आपत्तिजनक बताते हुए एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से अपने शब्द वापस लेने को कहा गया।
शुक्रवार को तहसील परिसर में ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके बयान से बाबा साहेब की गरिमा और अस्तित्व को ठेस पहुंची है। उन्हें अपने शब्द जल्दी वापस ले लेना चाहिए। अनुसूचित जाति व समस्त समाज के लोगों की भावनाएं आहट हुई है।
इस दौरान अध्यक्ष नीरज जाटव,अखिल भारतीय महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव,संयोजक प्रदीप कुमार, महासचिव शुभास जाटव, महासचिव सनी वाल्मिकी,अर्जुन जाटव, सोनू कुमार, जोगिंद्र सिंह, शुभम जाटव, इन्दर सिंह कटकवाक, जाटव,पूर्व सेवानिवृत्ति महेंद्र सिंह मौजूद रहें।