August 7, 2025

ऋषिकेश।  पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी बच्चों तथा सराहनीय प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया। इस दौरान उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हरिद्वार रोड स्थित विद्यालय के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंत्री  अग्रवाल ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं की ओर से स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही सांस्कृतिक, स्थानीय भाषा गढ़वाली, कुमाऊंनी में लोकनृत्यों की प्रस्तुति हुई।

अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सिंध क्षेत्र विद्यालय की नींव वर्ष 1965 में शिक्षा को गुणत्तापूर्ण, संस्कारयुक्त देने के उद्देश्य के साथ हुई थी। आज विद्यालय उसकी हर कसौटी पर खरा उतरता है। उन्होंने कहा कि यहाँ से वाणिज्य संकाय की शिक्षा लेकर बच्चे देशभर में क्षेत्र और विद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हर बच्चे का सर्वांगींण विकास होने से शिक्षा का स्तर और बेहतर हो रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है, उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को निकालने पर उनका भविष्य संवारा जा सकता है। वार्षिकोत्सव के आयोजन पर मंत्री डा. अग्रवाल ने विद्यालयी बच्चों की प्रशंसा करते हुए पढ़ाई के साथ पूरी ईमानदारी बरतने की सलाह दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी और सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले उत्त्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक बृजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, डीपी रतूड़ी, विनोद घई, रीना शर्मा, उषा जोशी, सुधा असवाल, रेखा चौबे, विकास तेवतिया, संजीव पाल, एकांत गोयल, संजय कौशिक, रविन्द्र बहुगुणा, पंकज कुमार सहित स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed