August 8, 2025

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले दिखी बड़ी लापरवाही, ट्रांजिट कैंप में लगे टेंट को तेज आंधी ने उड़ाया

0

ब्यूरो, ऋषिकेश।

__________________

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी लापरवाही ट्रांजिट कैंप में यात्रियों के लिए बनाए जा रहें भारी भरकम टेंट अचानक आए तेज तूफान से उड़ गया।

रविवार को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में आगामी चारधाम यात्रा में यात्रियों को धूप से बचने के लिए भारी भरकम टेंट लगाया जाता है। लेकिन लोहे और लकड़ी के सहारे खड़ा टेंट को अचानक आए तूफान उड़ा ले गया। ट्रांजिट कैंप में बने पार्किंग में खड़े पर्यटकों के वाहनों पर जा गिरा जिससे वाहनों के बड़ख्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर वाहन स्वामियों ने जमकर हंगामा काटा। लेकिन गनीमत ये रहीं कि वहां कोई मौजूद नहीं था। नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।

आखिर सवाल ये उठता हैं कि चारधाम यात्रा से पहले इतनी बड़ी लापरवाही होते हुए नजर आई। अगर ये हादसा चारधाम यात्रा के समय होता तो न जाने कितना बड़ा हादसा हो सकता था। आखिर सोचने वाली बात ये हैं कि ये सब जांच परखकर टेंट क्यूं नहीं लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed