तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे मोदी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जताई खुशी

ऋषिकेश। एनडीए ने नरेंद्र मोदी को सर्वसहमति से अपना नेता चुने जाने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हर्ष जताया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1962 के बाद यह पहला ऐसा अवसर है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में देश हित के लिए जाने वाले फैसला जारी रहेंगे। साथ ही भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में कार्य होगा।