July 25, 2025

क्षेत्र में पानी के बिलों को कम करने के लिए लगाया शिविर

0

ब्यूरो, ऋषिकेश।

____________________

पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट की मौजूदगी में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ क्षेत्र वार्ड नंबर 38,39,40 और वार्ड नंबर 12 आदि क्षेत्र मे बढ़कर आ रहे पानी के बिलो की समस्या लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ शिविर लगाया गया।

सोमवार को क्षेत्र मे कैंप लगाकर बिलो को कम करवा दिया है, और भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए भी अधिकारियों से सर्वसम्मति से सहमति बनी कि अगले 7 दिनों के भीतर भीतर अपने बिलों में कोई और जो भी गड़बड़ियां या अधिक बिल आया है। उसको ठीक करवा ले, साथ ही सर्वसम्मति से तय किया गया कि इंद्रानगर,नेहरु ग्राम ,विस्थापित क्षेत्र में किसी भी तरह की जल संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होंगी और गर्मियों को देखते हुए पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

क्षेत्र की जनता ने दोनों पार्षदों का हार्दिक आभार व्यक्त कि उन्होंने समय से पूर्व जल संबंधी सभी समस्याओं को दूर करते हुए धरातल पर नई व्यवस्था को लागू किया है। जिससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति सजवान,शुभम तोमर प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तराखण्ड जलसंस्थान,जूनियर इंजीनियर पिंकीचंद, सहायक लिपिक देवेंद्र गुप्ता, जूनियर इंजीनियर निधि डंगवाल, लाइनमैन नीटू शर्मा,ब्रज सिंह बिष्ट मनोहर सिंह रावत कुशलानंद थपलियाल देवी प्रसाद भट्ट पूरण सिंह नेगी दिनेश शर्मा संदीप हटवाल दीपक गुप्ता सरला रतुड़ी आरती बिष्ट कुसुम कंडवाल,रंजन अंथवाल, हर्षित गौती धीमान, अंकित सैनी,अमित पाल,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *