August 8, 2025

जन्माष्टमी के उपलक्ष में कला प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग

0

ऋषिकेश। मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कला प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्कूल के लगभग 300 बच्चे मौजूद रहें।

शुक्रवार को मधुबन आश्रम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मधुबन आश्रम के परम अध्यक्ष परमानंद दास और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने किया। इस प्रतियोगिता में हर स्कूलों से लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान बच्चे कृष्ण भगवान का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल,राधा कृष्ण और कृष्णा पेंटिंग बनाते दिखे। छोटे बच्चों के हाथों से की हुई कला सबको इतना आकर्षित कर रहीं थी कि सबका ध्यान अगर एक बार उधर जा रही थीं तो वहा से कहीं और नहीं गई।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कहा कि बच्चों को इसी तरह से सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का प्रयत्न करना चाहिए। जिससे भविष्य में देश की सेवा कर सके।

इस दौरान मुकुल शर्मा, राजकिशोर, सुलभ अवस्थी, अंकित,  सोनू पोखरियाल,सुनील शर्मा, जगन्नाथ दास, नरसिंह देव दास, सुरेंद्र कुमार, सूरज चौहान मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed