August 8, 2025

एक किलोमीटर के साथ निकाली चुनरी शोभा यात्रा

0

ब्यूरो,ऋषिकेश।

_________________

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर नमामि नर्मदा संघ की ओर से नटराज चौक से त्रिवेणी घाट तक एक किलो मीटर चुनरी के साथ शोभायात्रा निकाली। सभी पदाधिकारी ने मां गंगा को पूजा अर्चना कर 100 मीटर चुनरी गंगा मां को अर्पित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे, कहा कि “नदियाँ केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा हैं, इनकी स्वच्छता और सुरक्षा हम सभी का दायित्व है।”

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद एवं संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर, वरिष्ठ समाजसेविका एवं शिक्षाविद् मधु भट्ट, स्वामी अनंतबोध, तथा जगद्गुरु दयाराम दास रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से हुई, जो सुबह 9:00 बजे नटराज चौक से प्रारंभ होकर त्रिवेणी घाट तक पहुँची। शोभायात्रा में विभिन्न कीर्तन मंडलियाँ, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इसके पश्चात घाट पर गंगा सफाई अभियान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जन-जागरूकता सभा और भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने बताया कि नमामि नर्मदा संघ का उद्देश्य केवल गंगा या नर्मदा तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जो जल-जंगल-जीवन के संतुलन, पर्यावरण संरक्षण, गौ संवर्धन, महिला सशक्तिकरण, एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सतत रूप से कार्यरत है।

उन्होंने कार्यक्रम को एक ओर जहाँ जनमानस को नदी और पर्यावरण की महत्ता का बोध कराया, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश की सांस्कृतिक आत्मा को पुनर्जीवित कर दिया। उपस्थित अतिथियों ने संघ के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

नमामि नर्मदा संघ के इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प, सेवा और संस्कार एक साथ आते हैं, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नई लहर उठती है।

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत कौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव थपलियाल, राष्ट्रीय सह-सचिव प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, प्रांतीय महासचिव सुशीला देवी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षत गोयल, संत प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुदरियाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राकेश उनियाल, युवा मोर्चा प्रमुख अंकित कन्नौजिया सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed