July 23, 2025

दीपक भारद्वाज रेलवे बोर्ड-जेडआरयूसीसी के सदस्य मनोनीत

0

दिल्ली। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भारद्वाज को भारत सरकार के रेल मंत्रालय (उत्तरी रेलवे) के रेलवे बोर्ड-जेडआरयूसीसी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। उनका नामांकन रेल मंत्रालय द्वारा “विशेष रुचि” की श्रेणी में आता है।

इससे पहले दीपक भारद्वाज दिल्ली और अंबाला के लिए डीआरयूसीसी के सदस्य भी रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रभावी योगदान दिया है। इस मामले में उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के भीतर अपनी नई भूमिका में इसे सार्थक करने का प्रयास करेंगे।

दीपक भारद्वाज अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हैं, और छात्र कल्याण और सामाजिक पहलों में गहराई से शामिल रहे। उनके नेतृत्व कौशल और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता ने उनकी राजनीतिक यात्रा को आकार दिया है।

भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड – ZRUCC भारतीय रेलवे प्रणाली के संचालन, नीतियों और सुधारों की देखरेख और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ZRUCC, विशेष रूप से क्षेत्रीय मुद्दों, यात्री कल्याण और भारतीय रेलवे के विकास को बढ़ावा देने वाली रणनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित करता है।

दीपक भारद्वाज ने बताया कि वे दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन से संबंधित दैनिक रेल यात्रियों कि समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उनके एजेंडे में सवारी गाड़ियों को समय पर चलवाना, प्लेटफार्म कि साफ सफाई कि व्यवस्था और मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव करवाना भी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *