August 7, 2025

गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता प्रशासन की तैयारियों से खुश दिखाई दिए श्रद्धालु 

0

उत्तरकाशी।

_______________

चारधाम यात्रा का आगाज शुरू हुए चार दिन हो चुके है, लेकिन लगता है कि इस बार गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बन सकता है।

श्रद्धालुओं गंगोत्री धाम में शनिवार तक 17362 और यमनोत्री धाम में 29534 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यानी की तीन दिनों में दोनों धामों में 46896 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

वहीं गंगोत्री से 260 श्रद्धालु गोमुख के दर्शन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा ओर भी तेजी के साथ बढ़ने वाला है। पिछले साल की यात्रा से सबक लेकर प्रशासन ने यमनोत्री धाम में व्यवस्थाओं में सुधार किया है। जिसकी तारीफ श्रद्धालु भी कर रहे हैं। साथ ही जगह जगह पर मेडिकल टीम पुलिस एवं एस डी आर एफ श्रद्धालुओं की मदद के लिए खड़ी है, साथ ही श्रद्धालुओं को 500- 500 सो की संख्या में यमनोत्री धाम के लिए भेजा जा रहा है।

जिससे यात्री सुगमतापूर्वक दर्शन कर रहे हैं। गंगोत्री धाम की अगर बात की जाए तो सड़क पर जाम लगने वाली जगाहो पर इस बार पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही दोनों धामों की सड़कों पर मोटरसाइकिल से पुलिस के जवान गस्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed