August 13, 2025

गिरीश डोभाल को राज्यमंत्री बनाए जाने पर किया सम्मानित

0

ब्यूरो, ऋषिकेश।

___________________

विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गिरीश डोभाल को राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद) बनाए जाने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गिरीश डोभाल संगठन के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता है।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुशासन और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना है। कहा कि डोभाल को जो दायित्व सौंपा गया है, वे अपने अनुभव और कार्यक्षमता के माध्यम से जनसेवा के इस दायित्व को निभाएंगे तथा राज्य की प्रगति में योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव-नियुक्त दायित्वधारकों को शुभकानाए दीं और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास में अपना योगदान देंगे।

इस दौरान मंडल मंत्री दीपक बिष्ट, संजय राजभर, दीनदयाल राजभर, अनिल राजभर, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, अक्षय खैरवाल, खुमेंद्र सिंह मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed