रत्तापानी के कैंप से सोने की चैन और नकदी चोरी

ऋषिकेश। नीलकंठ मार्ग स्थित रत्तापानी के एक कैंप से सोने की चेन और नकदी चोरी।
जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ग्राम कुराना पोस्ट खंडेहा से कुछ पर्यटक रत्तापानी स्थित रिवर एक्स कैंप में अपने परिवार सहित ठहरे हुए थे। भूपेंद्र कुमार पुत्र नारायण सिंह तोमर ने थाना लक्ष्मणझूला में शिकायत की और कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग जिसमें पांच हजार कैश और एक सोने की चेन,घडी और मोबाइल फोन था और वो चोरी हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के नाम पर मामला पंजीकृत कर दिया। और जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जा रही है।