July 25, 2025

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस।

0

नरेंद्रनगर।

_________________

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

कॉलेज प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया। प्रभारी प्राचार्य यू सी मैठाणी ,राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के नोडल अधिकारी मनोज फोन्दणी एवं यूथ रेड क्रॉस के नोडल ऑफिसर डॉ संजय महर ने संयुक्त रूप से वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण ही नहीं बल्कि उनके संरक्षण एवं संवर्धन का भी है।

बताते चलें कि आज कॉलेज परिसर में प्राध्याकों,कर्मचारियों तथा छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ आंवला ,कचनार एवं मोरंगा प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

इस दौरान डॉ सुधारानी, डॉ देवेंद्र कुमार,डा सुशील कगड़ियाल,डा सृचना सचदेवा, डॉ हिपांशु जोशी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ नताशा, डॉ राजपाल रावत, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, प्रधान सहायक शूरवीरदास,लक्ष्मी कठैत, सत्येंद्र कुमार, रंजना जोशी, रचना कठैत, जगवेन्द्र, गिरीश जोशी, शीशपाल भंडारी,आदित्य,अजय, भागेश्वरी, भूपेंद्र खाती,अनूप नेगी रमेश पुंडीरआदि प्राध्यापक और कर्मचारियों ने पौथ रोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *