गुमानीवाला फायरिंग में तीन देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार।

ब्यूरो, ऋषिकेश।
____________________
ऋषिकेश के गुमानिवाला क्षेत्र में देररात फायरिंग होने के चार के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर श्यामपुर चौकी में दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों का हंगामा जारी रहा, लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और चौकी में तालाबंदी करने की भी कोशिश करी। फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी के पास तीन जिंदा कारतूस और तीन देशी तमंचे बरामद हुए हैं।
आपको बता दे कि चार दिन पहले ऋषिकेश के गुमानीवाल क्षेत्र में देर रात फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया था। जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर कार में सवार कुछ युवकों ने गुज्जर बस्ती के पास स्थानीय लोगों पर तमंचा तान दिया था। जिसकी खबर लगते ही ग्रामीणों व अन्य लोगों ने आरोपियों का विरोध किया।भीड़ देखकर हुड़दंगी वहां से गाड़ी छोड़कर भाग निकले थे। इस दौरान उनके पास रखा तमंचा भी वहीं गिर गया था।
बता दे कि दो गुटों के बीच ऋषिकेश में कहा सुनी हो गयी थी। जिसके बाद हरियाणा नंबर की कार उक्त युवकों का पीछा करते हुए गुमानिवाला जंगल के पास पहुंच गए। लेकिन आगे रास्ता बंद होने के कारण उक्त लोग गाली गलौज पर उतर आए। इस दौरान जब ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो दबंगों ने उन पर तमंचा तान दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने उक्त लोगों को सबक सिखाया।