October 1, 2025

नरेंद्रनगर में छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अनुज सिंह कलूडा ने मारी बाजी

0

नरेंद्रनगर।

______________

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सत्र 2025 26 के लिए अध्यक्ष पद पर अनुज सिंह कलूडा और उपाध्यक्ष पद पर राहुल निर्वाचित घोषित किए गए निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने शपथ दिलाई।

अनुज सिंह कलूडा

अनुज सिंह कलूडा,अध्यक्ष।

बताती चलें कि 24 सितंबर को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद सचिव,सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर एक-एक प्रत्याशियों के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। जिसकी घोषणा आज विधिवत मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने सविरोध निर्वाचित प्रत्याशियों के साथ की है।

सचिव वैष्णवी बगियाल।

निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों में सचिव पद पर बीएससी गृह विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी बगियाल, सह- सचिव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की सिमरन, कोषाध्यक्ष बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अंकिता पुंडीर एवं यू आर पद पर बी ए टी एम प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य सिंह भंडारी शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य सिंह भंडारी।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में अनुज सिंह कलूडा को 104 मत, शुभम नेगी को 38 एवं अभिषेक कुमार को 73 मत प्राप्त हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर राहुल को 103 मत एवं आयुष बेलवाल को 100 मत प्राप्त हुए।

अंकित पुंडीर, कोषाध्यक्ष।

8 बजे प्रातः से 1 बजे अपराह्न तक संपन्न मतदान में कुल 217 छात्रों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। जिसमें 128 बालिका तथा 89 छात्र शामिल है। इसके उपरांत बाह्य पर्यवेक्षकों एवं प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना का संपन्न हुआ। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्राचार्य ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

राहुल, उपाध्यक्ष।

निर्वाचन के दौरान शास्ता मंडल एवं पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा ।जिनमें शास्ता मडल प्रमुख डॉ राजपाल सिंह रावत,पुलिस और प्रशासन से सी ओ नरेंद्र नगर एस एस भंडारी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल,उप- निरीक्षक बी पी काला, सत्येंद्र नेगी, नवल गुप्ता,आमिर खान की प्रमुख भूमिका रही। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ भट्ट ने समस्त महाविद्यालय परिवार एवं प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

सिमरन,सहसचिव।

यह जानकारी निर्वाचन समिति के मुख्य मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *