लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने डोईवाला पहुंचकर जनसभा को किया संबोधित

डोईवाला। कांग्रेस और भाजपा चुनावी मैदान में एक दूसरे के आर वार पलटवार कर रहे हैं तो वही हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे डोईवाला विधानसभा के कुड़कावाला क्षेत्र में उमेश कुमार शर्मा ने पहुंचकर कर जनसभा कों सम्बोधित किया।
शनिवार को हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों ने क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है। इस बार जनता वरसेस राजनेता की लड़ाई है दोनों ही दलों ने क्षेत्र की भोली भाली जनता को आज तक बेवकूफ बनाया है। आज जनता जान चुकी है हमारा मुद्दा भ्रष्टाचार विकास व बेरोजगारी है हम जनता के सेवक है जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर मैदान में है सभी दल मिलकर एक है। हमें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है।