July 22, 2025

भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे मजबूत इकोनामी बनेगा: डा. भूपेन्द्र मोदी

0

ऋषिकेश। द्वारका के शारदा मठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती द्वारा राजऋषि की उपाधि से सम्मानित, देश के प्रसिद्ध उद्योगपति डा. भूपेन्द्र मोदी ने कहा भारत अपनी मूलभूत जरूरतों से काफी आगे बढ़ गया है और इसे विश्व गुरु बनाने का काम किया जा रहा है। आज भारतीय 10 वर्ष आगे की योजना पर कार्य कर रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे मजबूत इकनामी बनेगा।

सोमवार को वीरभद्र मार्ग स्थित मोदी योगा रिट्रीट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज ऋषि डॉ.मोदी ने कहा कि मैं 75 साल बाद अमेरिका से भारत लौटा हूं। यहां कुछ खास करना चाहता हूं, जिसके लिए मैं ऋषिकेश पहुंचा हूं, क्योंकि मेरी माता ने कहा था कि जब भी भारत लौटकर आओ तो अपनी शुरुआत ऋषिकेश से ही करना। उन्होंने तीर्थनगरी ऋषिकेश से सनातन का संदेश देने और सनातनियों की सोच को आगे बढ़ाए जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यहां बुलाया है। स्मार्ट सिटी के साथ अब सनातन सिटी का प्रचार भी जरूरी है। भारत को विश्वगुरु बनाए जाने की दिशा में कार्य किए जाने पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि विकास भी और विरासत भी भारत का विजन है। पिछले 10 वर्षों में भारत ने विरासत के संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। प्राचीन सभ्यता का भी विकास भारत में ही हुआ।

उन्होंने कहा कि भारत में धर्म विशेष को राजनीतिक मुद्दा बनाया जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी धर्म संस्कृति को कैसे मजबूत करें इस ओर भी चिंतन करने की आवश्यकता है। भारत कैसे सनातन राष्ट्र बने इसके लिए हम सभी को अपनी अगली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी है।

राज ऋषि ने कहा कि हिंदुओं के पवित्र स्थान हरिद्वार में कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है हरिद्वार में दुनिया भर के हिंदू अपने पूर्वजों की अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं और चार धाम यात्रा भी यहीं से आरंभ होती है। हरिद्वार के आसपास एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता है तो दुनिया भर के श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *