जन जागरूकता रैली से रक्तदान के लिए किया प्रेरित

ऋषिकेश। संत निंरकारी मिशन की ओर से संत निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन ने जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया। अस्पताल में रक्त की कमी बनी हुई है। इसकी पूर्ति के लिए निरंकारी मिशन ने मानवता की सेवा की पहल है। 14 जुलाई को रत्कदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को श्यामपुर बाईपास रोड शाम 4 बजे मिशन के लगभग 120 वॉलिंटियर बाईपास रोड पर एकत्रित हुए। दुपहियां वाहनों से रैली में रक्त दान महादान, रक्त दान है जरूरी इससे नही होती कमजोरी, अपने खून का दान करें, इस जीवन का कल्याण करें, रक्तदान जरूरतमंद के लिए जीवनदान, ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करे आदि नारो से लोगों को रक्तदान करने को जागरुक किया।
रैली बायपास रोड से शुरू होकर कैनाल रोड, रूषा फॉर्म, भट्टोंवाला, हरिद्वार रोड, श्यामपुर, चोपड़ा फार्म से होती हुई डोबरा विस्थापित बारात घर पर रैली का समापन हुआ।