August 9, 2025

रामा पैलेस में 10 अप्रैल को रिलिज हुई जाट फिल्म को देख कर खुश हुए जाट महासभा

0

ब्यूरो, ऋषिकेश

___________________

हिंदी फिचर फिल्म को देखने जाट महासभा के 50 से अ​धिक लोग ऋषिकेश रमा पैलेस पहुंचे। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर जैसे कई बड़े सितारे नजर आए।

सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। इस फिल्म में इन सभी कलाकारों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। कहानी की शुरुआत ऐसे आदमी से जो श्रीलंका से भाग कर भारत आता है। उसका नाम है, राणातुंगा। वहां उसने बहुत से मिलिट्री के लोगों को मार कर उनके पास से सोना लूट कर ले जाता है। चोरी का ये सोना लेकर वो भारत आता है, और यहां अपनी असली पहचान छुपाकर एक नया नाम और चेहरा अपनाता है। लोगों को डराकर, धमकाकर और कभी-कभी मारपीट करके वो अपना साम्राज्य खड़ा करता है। लोग उससे डरते हैं, उसके खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करते। गांव वाले उसकी सेवा करने को मजबूर होते हैं। लेकिन एक दिन, एक जाट आता है। शुरुआत में वो बस राणातुंगा से एक “सॉरी” की डिमांड करता है – एक माफ़ी उन लोगों के लिए जो राणातुंगा के ज़ुल्म का शिकार हुए हैं। लेकिन जब राणातुंगा उसका मज़ाक उड़ाता है, तब जाट के अंदर का तूफान जाग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed