हावड़ा एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी,“रेलगाड़ी में जन्मी जिंदगी की नई सुबह”

ब्यूरो,ऋषिकेश।
_____________________
हावड़ा एक्सप्रेस का सफर एक परिवार के लिए जीवनभर की याद बन गया। आज़मगढ़ से ऋषिकेश लौट रही एक महिला ने ट्रेन के कोच में बच्ची को जन्म दिया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। स्थिति बिगड़ती देख उसके साथ यात्रा कर रही मां ने हिम्मत दिखाई और अपनी सूझबूझ से बेटी का सुरक्षित प्रसव कराया। यात्रियों ने भी मदद की और तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर मां-बेटी को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
दोनों स्वस्थ हैं। सर्वहारा नगर निवासी यह परिवार किसी काम से अपने गांव गया था। यात्रियों ने कहा – “यह क्षण भावुक करने वाला था, माँ की बहादुरी देखकर पूरा डिब्बा गर्व से भर गया।