August 7, 2025

मंदिर में एलईडी लाइट्स और कारपेट किया भेंट

0

ऋषिकेश। इनर व्हील क्लब ऋषिकेश की ओर से मां मनीक्षा देवी मंदिर में एलईडी लाइट्स और कारपेट भेंट किया।

बुधवार को क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने बताया कि मंदिर जंगल के बीच स्थित है, एलईडी लाइट्स न केवल रोशनी देगी करेंगी बल्कि वन्य जीवों के खतरे से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगी।बताया कि मां मनिच्छा देवी मंदिर में इस प्रकार का योगदान न केवल हमारी परंपरा का हिस्सा है, बल्कि यह सामुदायिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।”उन्होंने कहा कि आज मनिच्छा देवी के मंदिर में माता की एवं बजरंग बली की पूजा अर्चना करके इनरव्हील क्लब की सभी सदस्यों ने जंगल में मंगल का एहसास किया एवं अपने इष्टदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर के पुजारियों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने इनर व्हील क्लब की इस पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। इस आयोजन ने समुदाय के कल्याण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया।

इस दौरान सेक्रेटरी बिन्दिया अग्रवाल, स्नेह जैन, नूतन अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रितु अग्रवाल और संगीता अग्रवाल मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed