प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, स्थानीय पुलिस प्रशासन और जल पुलिस लोगों को अलर्ट करती नजर आईं।

ब्यूरो, ऋषिकेश।
______________________
प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। तीर्थनगरी में रविवार शाम से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार देर शाम से हो रही मूसलादार बारिश ने ऋषिकेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। आंतरिक सड़कों से लेकर मुख्य सड़कें तालाब सी नजर आईं। वहीं लगातार तीन से चार घंटे तक हुई बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।
हालांकि नदी के किनारे खड़े रहते वाहनों को समय रहते दूसरी जगह पार्क कर दिया गया था। वहीं, बारिश के कारण पुरानी चुंगी से कोयलघाटी तक हाईवे जलमग्न रहा। अखंड आश्रम के पास बहाव इतना तेज था कि कई दोपहिया वाहन गिर गए। पानी में फंसकर कई वाहन बंद हो गए।
हरिद्वार राजमार्ग, देहरादून रोड़, रेलवे रोड, घाट रोड़, दून तिराहा, तिलक रोड़, पुरानी चुंगी आदि सड़कें जलमग्न हो गईं। नालों में पानी के साथ बहकर आई गंदगी भी सड़क पर आ गई। मुनि की रेती, चौदहबीघा, ढालवाला, रायवाला, श्यामपुर, आईडीपीएल, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम और तपोवन क्षेत्र में भी सड़कें तालाब बन गई।
नाले चोक होने से मुख्य बाजार में कई दुकानों में पानी भर गया। दुकान स्वामियों ने अपना सामान समेटकर पानी को निकालने की कोशिश की। शाम से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण आवाजाही में भी खासी परेशानी हुई।
वहीं, अभी तक किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। उधर मौसम विभाग की मानें तो गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।