August 11, 2025

19 अप्रैल को उत्तराखंड में एक चरण में लोकसभा चुनाव, जानिए कब आएगा रिजल्ट

0

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने शनिवार 16 मार्च, 2024 को दोपहर 3 आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, उत्तराखंड में आम चुनाव एक ही चरण में हो पूरा कराया जाएगा। देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाना है।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। पांचों लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 4 जून को मतदान के परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रदेश और देश में लागू हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने और रिजल्ट प्रकाशन के बाद आदर्श आचार संहिता हटाई जाएगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव:

उत्तराखंड में एक चरण में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। जिला स्तर पर बैठकों के बाद चुनाव तारीखों को अंतिम रूप दिया गया। आइए चुनाव तारीख के शेड्यूल के बारे में जानते हैं:-

लोकसभा चुनाव का शेड्यूल:

चरण लोकसभा सीटें

प्रथम (19 अप्रैल) टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल- उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा

पहले चरण के चुनाव का कार्यक्रम:

पोल इवेंट                                       तिथि

चुनाव की अधिसूचना, नामांकन शुरू 20 मार्च

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च

नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च

मतदान की तारीख 19 अप्रैल

देश के साथ आएगा प्रदेश में रिजल्ट

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। 4 जून को मतगणना और रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। प्रदेश की सभी पांच सीटों पर रिजल्ट को जारी करने के लिए जिलास्तर पर काउंटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटिंग सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। चुनाव के विभिन्न चरणों की वोटिंग के बाद काउंटिंग सेंटर पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed