August 8, 2025

महिला प्रशिक्षण शिविर में 260 से अधिक महिलाओं ने उठाया लाभ

0

ऋषिकेश।  प्रसाद हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क महिला परीक्षण शिविर में कुल 260 से अधिक महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया।

शनिवार को रेलवे रोड स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में निशुल्क महिला प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन 45 मरीज के ब्रेंस्ट थर्मल स्क्रीनिंग और 55 मरीज के सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग हुई।

इस अवसर पर डॉ ऋतु ने बताया कि महिला प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाने मरीज काफी दूर क्षेत्र जैसे हरिद्वार, रुड़की, रानीपोखरी, डोईवाला, टिहरी और चंबा से आए।कुल मिलाकर दो दिन में 260 महिलाओं की जाँच की गई जिसमें से 4 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था का पता चला और 5 महिलाओं गर्भाशय के मुख के कैंसर की जानकारी मिली ।

प्रसाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि इस शिविर का एकमात्र लक्ष्य है कि वो निर्धन महिलाएं जो अपनी बीमारी पैसों की कमी की वजह से इलाज नहीं करा पाती वो इस कैम्प में आकर अपना इलाज करवा सके। शिविर में 6000 रुपये तक निशुल्क जांच किया गया। कैंप के माध्यम से हमे 9 महिलाओं में कैंसर के प्रारंभिक अवस्था का पता चला है जिनके लिए आगे और जाँचे व इलाज किया जाएगा ।

इस दौरान प्रसाद हॉस्पिटल के सिस्टर करुणा, चंदा, सोवी रावत, दीप्ति, पवन, विवेक और नागेंद्र मिश्रा,अशोक सक्सेना, निरा माई पिंकी , परमजीत कौर,बिंदिया अग्रवाल, रुचि सिंहल , ऋतु अग्रवाल , मनीषा गुप्ता, सविता शर्मा, शालू कुकरेजा,मानवी खट्टर , रोटरी क्लब से राजीव गर्ग , डॉ राजेंद्र गर्ग , चौहान जी , विकी कुकरेजा , लक्ष्मणझूला इनरव्हील क्लब से मीनाक्षी भंडारी, वृद्धि गुप्ता मौजूद मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed