नरेंद्र नगर डिग्री कॉलेज मतदान के लिए तैयार।

ब्यूरो, नरेंद्रनगर।
_________________
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025- 26 के लिए कल होने वाले मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर होने वाले चुनाव में 269 छात्र अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने दी है।
पोलिंग के लिए ड्यूटी आवंटन एवं आवश्यक तैयारी पर कॉलेज कार्मिकों के साथ प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथ मतदान कार्मिकों को मत पत्र आवंटन तथा मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने सभी कॉलेज कार्मिकों से आवंटित ड्यूटी का कड़ाई के साथ पालन करने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ सुशील कुमार कगडियाल ने मतदान दिवस की रूपरेखा समस्त कार्मिकों के समक्ष रखी। मुख्य शास्ता डॉ राजपाल रावत ने आश्वासन दिया कि छात्रों से सौहार्दपूर्ण ढंग से अनुशासन का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
विदित हो कि इस बार नरेंद्र नगर महाविद्यालय में केवल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होने हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में है बाकी चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। कॉलेज में इस समय 120 छात्र एवं 149 छात्राएं अध्यनरत हैं जिन्हें दो बूथों में मतदान के लिए विभाजित किया गया है 8 बजे प्रातः से प्रारंभ मतदान के लिए मतदान कार्मिक साढे सात बजे से पूर्व अपनी चुनाव सामग्री लेकर मतदान स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। बैठक के दौरान सभी कॉलेज कार्मिक उपस्थित रहे।यह जानकारी निर्वाचन कार्यालय के हवाले से चुनाव मीडिया समन्वयक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।