एक बार फिर बड़ा हादसा टला: केदारनाथ यात्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग।

रुद्रप्रयाग।
_____________________
एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी कारणों से बीच सड़क पर उतर गया। यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर ने सिरसी हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
जानकारी के अनुसार, उड़ान भरते ही पायलट को किसी तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ, जिसके चलते उसने हेलीपैड के पास ही सड़क पर एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग की। लैंडिंग के दौरान एक वाहन हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गया, लेकिन राहत की बात रही कि सभी यात्री एवं वाहन सवार पूरी तरह सुरक्षित हैं।
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ यात्रा मार्ग पर इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी इस रूट पर हेलीकॉप्टर से जुड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
हालांकि इस बार पायलट की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन बार-बार हो रही तकनीकी समस्याओं ने हवाई यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब सरकार और संचालक कंपनियों से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।