August 7, 2025

‘‘हमारी विकास कार्य यात्रा” पुस्तक का विमोचन

0

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने वार्ड संख्या 25 के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तक ‘‘हमारी विकास कार्य यात्रा” का विमोचन किया। उन्होंने कहा स्थानीय निवर्तमान पार्षद ज्योति अशोक पासवान द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तक में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी वर्णन है।

शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि निवर्तमान पार्षद ज्योति अशोक पासवान पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता अभियान,आस्था पथ के रख रखाव के साथ ही पौधारोपण एवं अनेक जनोपयोगी कार्यक्रमों में सदैव प्रत्यनशील रहती है। कहा कि उनकी विधायक निधि, अवस्थापना निधि, एमडीडीए विभाग द्वारा भी वार्ड में अनेक कार्य किए गए हैं।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता है। बताया कि उनके एमडीडीए विभाग द्वारा वार्ड संख्या 25 में उनकी ओर से अनेकों सीसी सड़क, क्षेत्र में स्थित पार्क में लाइटें, मैक्सीकन घास व पौधे लगाए गए। इसके अलावा पार्क में टाइल्स, ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं।

मंत्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी अवस्थापना निधि से वार्ड संख्या 25 में सामूहि8क भवन की मरम्मत व विस्तारीकरण कार्य, पार्कों में बाउंड्री गेट व रंगाई पुताई, आउट डोर जिम लगाए गए। बताया कि उनकी विधायक निधि से यहां आस्था पथ पर यात्रियों के लिये टीन शेड, सांई मंदिर से बैराज पुल तक ध्वनि यंत्र, सीसी सड़क आदि कार्य किए गए हैं।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, ऋषिकेश सुमित पंवार, श्यामपुर दिनेश पयाल, पार्षद प्रतिनिधि अशोक पासवान, आरएस गुप्ता, कंचन बंसल, राजकुमारी , शिव कुमार गौतम, निर्मला उनियाल, दीपक बिष्ट, महेंद्र सिंह, उर्मिला डिमरी, विनय पासवान, भावना भट्ट, बीना देवी, मुनेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड संख्या 25 के स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed