तेजी से आती हुई कार ने छीनी तीन जिंदगियां, रोंगटे खड़े हो जाने वाला यह हादसा

टिहरी। बौराड़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला और उसकी 7 व 10 साल की दो भतीजियों की मौत हो गई। कार को जाखणीधार के खंड विकास अधिकारी (BDO) चला रहे थे। फिलहाल, आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को महिला अपनी भतीजियों के साथ टहलने के लिए निकली थी। तभी एक कार तेजी से आई और तीनों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में तीनों की जान चली गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।