August 13, 2025

नरेंद्र सिंह नेगी के गाने पर धिरके लोग

0

ऋषिकेश। बसंतोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ने समा बांधा। उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गाने पर धिरके लोग।

सोमवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में आयोजित संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के कुलाधिपति विजय धस्माना, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी तथा मेला संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक हर्षवर्धन शर्मा ,महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज, वरुण शर्मा ,सचिव विनय उनियाल , प्यारे लाल जुगरान ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया।

गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम ने विभिन्न गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी।  जिसमें धरती हमारा गढ़वाल की कथगा रौंतेली और ठंडो रे ठंडो, मेरा पहाड़ की हवा, तितरी फसी चाकुली फंसी, तू के फसी कागा, नृत्य बाबा दूधाधारी तुम्हारी जय जय हो, हिमवंत कु देश होला, त्रिजुगीनारायण नारायण ,मालू खिली ग्वीरालू का बीच और मान लेगी गी तेरी नौसरिया मुरली मां, आदि गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर गायिका प्रतीक्षा बमराडा, राजलक्ष्मी ,उषा नेगी रोशनी नेगी, गायक शैलेंद्र, अनिल बिष्ट ,प्रेम बल्लभ पंत राकेश आदि के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी ने निवर्तमान मेयर अनीता ममंगाई ,सदस्य प्यारेलाल जुगरान,जयेन्द्र रमोला, बृजपाल राणा,संदीप शास्त्री, ,राकेश सिंह मियां, मंजू बडोला, रीना शर्मा, महन्त रवि शास्त्री, मदन शर्मा, हंसराज मंडोलिया, राधा रमोला मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed