July 25, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में पौधरोपण 

0

टिहरी।

_________________

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त बैनर तले पौधरोपण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बृहस्पतिवार को इस वर्ष की थीम ‘एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ पर विशेष जोर देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी मीना ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और पर्यावरण दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व संगोष्ठी रखी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का किया गया। मीना ने छात्रों से प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की अपील की और पौधरोपण तथा पेड़ों की देखभाल के महत्व पर बल दिया।

प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज विश्व की सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों में से एक है, जिससे निपटने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, असामान्य मौसम परिवर्तन और विलुप्त होते जीवों की संख्या के माध्यम से पर्यावरण संकट के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मीनाक्षी ने माइक्रोप्लास्टिक के खतरों पर चर्चा करते हुए बताया कि यह न केवल जानवरों के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्राकृतिक रूप से नष्ट नहीं होता, जिससे इसका प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है।

डा ईरा सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को पॉलिथीन इस्तेमाल न करने पर शपथ दिलाई गई। डॉ सनोवर के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ निरंजन शर्मा, डॉ ईरा सिंह, डॉ सीमा पांडे, डॉ सनोवर और डॉ संगीता बिजलवान जोशी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और छात्रों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवेदनशील बनाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *