October 1, 2025

चारधाम यात्रा 2025 को लेकर तैयारियां शुरू

0

ऋषिकेश। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले सालों से सबक लेकर सरकार यात्रा प्रबंधन को इस बार पहले ही दुरुस्त करना चाहती है। ताकि देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।

पिछले साल भारी भीड़ की वजह से यात्रा प्रबंधन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यात्री कई कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। यात्रियों को रहने-खाने तक की दिक्कतों हुई। यहां तक की धामों में यात्रा के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रही जिससे यात्री परेशान रहे।

इस साल यात्रा प्रबंधन को दुरुस्त करने की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। इस साल यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। जबकि 4 में को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होगी। ऐसे में सरकार ने यात्रा की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है।

यात्रा की तैयारी को लेकर ऋषिकेश में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन द्वारा वर्ष 2025 की चारधाम यात्रा की बैठक आयोजित की गई। बैठक यात्रा संगठन के ट्रांजिट केंप सभागार ऋषिकेश निकट आईएसबीटी में 11-30 बजे से शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने किया।

बैठक में यात्रा जिलों उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,पौड़ी,हरिद्वार, देहरादून के डीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। इसके अलावा BRO से जुड़े अधिकारी भी बैठक में शामिल रहें। सभी से यात्रा को लेकर पॉइंट टू पॉइंट चर्चा की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *