July 24, 2025

जानलेवा साबित हुआ प्रपोज करना

0

हरिद्वार। बीते रोज देर शाम थाना कलियर के क्षेत्र में दोस्तों ने ही युवक के सीने में चाकू घोंपा, युवकों के बीच चाकूबाजी होने की सूचना पर पुलिस टीम घायल का इलाज कर रहे निजी अस्पताल पहुंची। युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां की तहरीर पर थाना कलियर में धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए जल्द आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश जारी किए गए। जिस पर एरिया में एक्टिव हुई पुलिस टीम ने आज भागने की फिराक में लगे आरोपित मुराद अली को इमाम साहब रोड़ के पास से दबोचकर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए खून लगे चाकू को बरामद किया गया।

पुलिस टीमें अब घटना के मुख्य आरोपी की तलाश में विभिन्न संभावित स्थलों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

जानलेवा साबित हुआ प्रपोज करना

वेलेंनटाइन वीक के प्रपोज-डे के दौरान दोस्त की प्रेमिका को प्रेम प्रस्ताव देना मृतक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले अपने दोस्त (मुख्य आरोपी) की महिला मित्र को प्रपोज करना दोस्तों के बीच दरार और झगड़े की वजह बना। कबूतरखाने के पास हुए इस विवाद के बढ़ने पर मुख्य आरोपी ने पकड़े गए आरोपित मुराद अली की मदद से पहले मृतक को पीटा और फिर दोनों आरोपियों ने चाकू से मृतक के पेट के पास वार कर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित का विवरण मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *