December 12, 2025

विक्रम टेम्पो महासंघ का विरोध: इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के खिलाफ मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

0

– ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन न किया जाए।

– इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद किया जाए।

– विक्रम ऑटो की परमिट जारी न की जाए।

ब्यूरो,देहरादून।

__________________

उत्तराखंड विक्रम टेम्पो महासंघ के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को एक ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन में उन्होंने ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं।

महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया कि उन्होंने मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर जानकारी प्राप्त की और उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी द्वारा 27 इ बसों की खरीद एवं ऋषिकेश शहर मे चलाने की सहमति प्रदान की थी जिसके विरोध मे स्थानीय परिवहन व्यवसाईयों ने विरोध जताया था।

बताया कि शहर के अंदर पहले से ही 3500 के करीब ई रिक्शा एवं 1800 के करीब विक्रम ऑटो का संचालन हो रहा है, और इसी संख्या में हरिद्वार से रजिस्ट्रेशन हुए। थ्री व्हीलर पैसेंजर भी इन्हीं रुटों पर चलते हैं। जब शहर में पहले से ही लोकल परिवहन की सुविधा है, तो इन बसों की यहां क्या आवश्यकता है। शहर के अंदर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हमारी मुख्य मांगे ऋषिकेश के अंदर इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन न हो और इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद हो एवं विक्रम ऑटो की परमिट जारी न किया जाए।

इस दौरान विक्रम मलिक चालक संगठन मुनिकी रेती अध्यक्ष सुनील कुमार,अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, अध्यक्ष कमल राणा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र लंबा, टाटा सुमो अध्यक्ष हरीश रावत, सचिव तिवारी, द्वारिका प्रसाद सोनू पांडे, मौजूद रहें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed