प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राखी गैरोला ने मारी बाजी

ब्यूरो,नरेंद्रनगर।
_________________
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर के कला संकाय के हिंदी विभाग, इतिहास विभाग, अंग्रेजी विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, मनोविज्ञान विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समस्त कला संकाय के द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी.ए. 6th सेमेस्टर की छात्रा राखी गैरोला ने प्रथम स्थान , दिशा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र मैठाणी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण बधाई दी।
इस दौरान डाॅ. राजपाल सिंह रावत, सुधारानी,डॉ. सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ. मनोज फोंदणी, डॉ. जितेंद्र नौटियाल, डॉ. नूपुर गर्ग, डॉ. रंजीता जौहरी, रंजना जोशी,विशाल त्यागी मौजूद रहें।