August 7, 2025

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना 2025 पूर्ण रूप से हो जाएगा तैयार, 2026 से यात्रियों के लिए दौड़ेगी ट्रेन

0

ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य तेजी से गतिमान है। जिसका 75% कार्य पूरा किया जा चुका है। राष्ट्रीय एवं सामरिक महत्व की 125 कि० मी० लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग नई ब्रांड गेज रेल लाइन परियोजना का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से हर प्रकार की अवरोधों को पार करते हुए संचालित किया जा रहा है।

शुक्रवार रेल विकास निगम के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय महाप्रबंधक अजीत सिंह यादव और उपमहाप्रबंधक ओपी मालगुडी ने बताया कि कोरोना कल के दौरान परियोजना कार्यों में आई रूकावटों के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड अपने आदर्श वाक्य गुणवत्ता गति एवं पारदर्शिता के अनुरूप परियोजना का निर्माण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित रेलवे सुरंग एवं संबंधित सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य संपादित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं अभियंत्रिक मानकों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सुरंग के प्रत्येक निर्माणाधीन भाग खनन के दौरान किए जा रहे विस्फोटकों के परिमाण की मात्रा भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा निर्धारित मानकों की सीमाओं के अंतर्गत किया जा रहा है जिसे समीपस्थ अवस्थित संरचनाओं एवं स्थलीय पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंच रहा है।

बताया कि रेल विकास निगम लिमिटेड परियोजना के मरगढ़ीकर में निवास कर रहे जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार से समन्वय बनाते हुए संबंधित जिलाअधिकारियों की ओर से संदर्भित शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 24 में ऋषिकेश की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) की ओर से 60 कि०मी० लंबाई में सुरंग का निर्माण किया जा रहा है तथा 20 कि०मी० लंबाई में अंतिम कंक्रीट अस्तर का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है इसके अतिरिक्त 16 प्रमुख रेलवे फूलों में से चार फूलों का निर्माण कार्य तिथि के मुताबिक पूरा कर लिया जा चुका है तथा श्रीनगर गोचर एवं कालेश्वर /सिवाई में रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए मोटर पुलो का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed