July 23, 2025

परशुराम चौक पर सड़क निर्माण को लेकर बवाल, स्थानियों ने मेयर के वाहन पर पथराव करने का किया प्रयास।

0

ब्यूरो, ऋषिकेश। 

_____________________

परशुराम चौक से सोमेश्वर नगर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को भारी बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य को अचानक बंद करवा दिया। मौके पर काम कर रही मशीनों की चाबी निकाल ली गई और मजदूरों का सामान भी छीन लिया गया। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें वर्क ऑर्डर की प्रतिलिपि नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

बवाल उस समय और बढ़ गया जब मेयर शंभू पासवान को फोन करके बुलाया गया। मौके पर मेयर के आते ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और “मेयर शंभू पासवान मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद महिलाओं ने मेयर की गाड़ी के आगे खड़े होकर रास्ता रोक दिया।

स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जाटव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मेयर के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने मेयर के वाहन पर पत्थर उठाकर फेंकने का प्रयास भी किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। कोतवाली पुलिस ने हस्तक्षेप कर माहौल को शांत किया और मेयर को सुरक्षित वहां से रवाना किया।

गौरतलब है कि परशुराम चौक से सोमेश्वर नगर तक सड़क निर्माण का कार्य लंबे समय से लंबित है और क्षेत्रीय लोगों में इसको लेकर असंतोष बना हुआ है। वर्क ऑर्डर की पारदर्शिता, कार्य की गुणवत्ता और मजदूरों के अधिकार जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठते रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *