May 5, 2025

मटकी फोड़ में सरस्वती विद्या मंदिर और बनखंडी महादेव क्लब बने विजेता

0

ऋषिकेश। हृषीकेश बसंतोत्सव में दूसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नगर क्षेत्र की 10 टीमें शामिल हुईं। पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर आवास-विकास और बनखंडी महादेव क्लब की टीम ने प्रतियोगिता में बाजी मारी।

शुक्रवार सुबह झंडा चौक पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता 11 बजे शुरू हुई। एसीसी सीमेंट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कंपनी के यूनिट हेड एसपी सिंह के साथ श्रीभरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजक रामकृपाल गौतम के बताया कि दोपहर ढाई बजे चली स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता में पहला स्थान सरस्वती विद्या मंदिर आवास-विकास, दूसरा गंगोत्री विद्या निकेतन और तीसरा स्थान श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम ने प्राप्त किया।

जबकि गैर विद्यालयी टीमों में बनखंडी महादेव क्लब प्रथम, महाकाल चंद्रेश्वर द्वितीय और चंद्रेश्वर महादेव क्लब तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विधायक मदन कौशिक ने कहा कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस तरह के अगला आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने परंपराओं को आगे बढ़ाने में श्रीभरत मंदिर परिवार की भूमिका को भी सराहा। उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान विनय मनमीत ,चेतन शर्मा ,सुनील प्रभाकर, राकेश सिंह, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह रावत, गोविन्द सिंह रावत,पार्षद प्रिंस मनचंदा, विकास नेगी,प्रवीन रावत ,जयकृत रावत , नवीन मेंदोला , रंजन अंथवाल,दीपक भारद्वाज मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed